हापुड़- गाजियाबाद, नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 (पूर्व में एनएन- 24) स्थित छिजारसी टोल प्लाजा 28 लेन का होगा। वर्तमान में टोल प्लाजा पर बीस लेन संचालित हैं।
8 लेन के लिए और तैयारी शुरू
आठ लेन के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन से सरकारी जमीन की मांग की गई है। जिला प्रशासन द्वारा टोल प्लाजा के पास स्थित पुलिस विभाग की जमीन में से कुछ हिस्सा देने पर विचार किया जा रहा है। जमीन मिलते ही लेन बनने का कार्य शुरू हो जाएगा। 28 लेन होने के बाद छिजारसी टोल प्लाजा को जाम से मुक्ति मिलेगी।
टोल के चौड़ीकरण के लिए दी जाएगी जमीन
एनएचएआइ द्वारा टोल प्लाजा की आठ लेन बढ़ाने के लिए सरकारी जमीन की डिमांड की गई है। टोल प्लाजा के पास पुलिस विभाग की जमीन है। जिसमें एनएचएआइ को टोल के चौड़ीकरण के लिए जमीन दी जाएगी। इस पर विचार विमर्श कर कार्य चल रहा है।