तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मार्च को भारत बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ अलग अलग संगठनों के साथ बैठक हुई। इसमें ट्रेड यूनियन, व्यापारी, किसान संगठन, आढ़ती, ट्रांसपोर्टर और छात्र संगठनों ने सभी पहलुओं पर विचार किया है । सभी संगठनों ने किसानों के समर्थन में आंदोलन तेज करने और भारत बंद को सफल बनाने की अपील की। संगठनों ने सभी धरना स्थलों पर अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की।
सयुंक्त किसान मोर्चा ने धरना स्थलों के आसपास अधिक बैरिकेडिंग लगाने को गैरकानूनी और तर्कहीन बताया। मोर्चा ने इसकी निंदा करते हुए आंतरिक सड़कों से बैरिकेडिंग हटाने की मांग की ताकि स्थानीय लोगों की परेशानियां कम हो सके। संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. दर्शन पाल ने बताया कि 18-23 मार्च के दौरान शहीद यादगार किसान मजदूर पदयात्रा निकाली जाएगी। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर हरियाणा, यू.पी और पंजाब के किसान मजदूर पदयात्राओं की तैयारियां कर रहे हैं।
इससे लेकर किसानो की तीन पद यात्रायें होंगी 18 मार्च को पहली पदयात्रा लाल सड़क हांसी(हिसार) हरियाणा से शुरू होकर 23 मार्च को टीकरी बार्डर पहुंचेगी, दूसरी पदयात्रा पंजाब के खटकड़ कलां से शुरू हो कर पानीपत पहुंचेगी। इसके बाद हरियाणा के जत्थे के साथ मिलकर पैदल 23 मार्च को सिंघु बार्डर पहुंचेगी और तीसरी पदयात्रा मथुरा से शुरू होकर पलवल पड़ाव पर पहुंचेगी।