दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को पड़े थप्पड़ और लात-घूसे, video viral 

दिल्ली-NCR के गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं को थप्पड़ मारते हुआ एक विडियो वायरल हो गया हैं।

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए हज़ारो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिस वजह से मंदिर के बाहर लंबी लाइन लग गई थी।

ठसाठस थी दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर लाइन

दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की ठसाठस लाइनों के कारण अव्यवस्था फैल गई। श्रद्धालुओं की 3 लाइन हो गईं, इन लाइनों में धक्का-मुक्की शुरू हुई तो कुछ श्रद्धालु लाइनों से बाहर निकल आए, जिससे मंदिर परिसर के बाहर व्यवस्था बिगड़ गई थी।

GT रोड से मंदिर के अंदर तक थी 3 line

दूधेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लाइन GT रोड पर पुलिस चौकी से शुरू होकर मंदिर के अंदर तक थी।

पुलिसकर्मी ने मारे थप्पड़ और लात-घूसे, video viral

पुलिसकर्मी मंदिर परिसर के बाहर व्यवस्था बनाने में मशक्कत करते रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं को कुछ पुलिसकर्मियों ने थप्पड़ मारा, साथ ही लात-घूसे भी मारे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इंस्पेक्टर समेत दोनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

DCP (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान कराई गई। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.