दिल्ली में 18000 जगहों पर होगी free Wi-Fi हॉटस्पॉट
दिल्ली में दिल्ली सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत अपने बजट में 18000 जगहों पर Wi-Fi हॉटस्पॉट स्थापित करने जा रही है।
दिल्लीवालों को तेज इंटरनेट इस Wi-Fi हॉटस्पॉट के माध्यम से उपलब्ध होंगी और लोग अपने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य Wi-Fi इनेबल डिवाइस पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free मिलेगा 50MBPS पर internet
दिल्ली में इस प्रोजेक्ट के तहत बिना रिचार्ज किए 50MBPS पर free इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.
पहले से थी 11000 Wi-Fi हॉटस्पॉट
दिल्ली में पहले से ही दिल्ली सरकार ने 11000 Wi-Fi हॉटस्पॉट की सुविधा उपलब्ध कराई थी लेकिन अब दिल्ली सरकार इसे बढ़ाकर 18000 Wi-Fi हॉटस्पॉट के साथ इस प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रही है।
Wi-Fi हॉटस्पॉट में 2 तरीके से मिलेगा internet speed.
दिल्ली के Wi-Fi hotspot कार्यक्रम में 50mbps और 200mbps 2 तरीके से internet speed मिलेगा.
50MBPS
- 50mbps सबसे बेसिक प्लान होगा
- मुफ़्त में मिलेगा 50MBPS पर इंटरनेट.
- इसमें अनलिमिटेड डाटा (unlimited data) मिलेगा
- 50mbps वाले प्लान में बिना किसी रिचार्ज के लोग Wi-Fi सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे
200MBPS
- 200 mbps के लिए पैसे लगेंगे
- इस प्लान में तेज internet speed मिलेगा
- 200mbps वाले प्लान में मामूली रिचार्ज कर लोग ज्यादा तेज Wi-Fi सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे