दिल्ली से रेलवे ने चलाई 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें जाने से पहले देखे बुकिंग का हाल

भारतीय रेलवे ने होली त्योहार को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। होली के समय यात्रियों की तादाद को देखते हुए रेलवे ने अत्यधिक भीड़ वाले स्टेशनों के लिए 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

202269 दिल्ली से Up, Bihar वालों के लिए रेलवे ने चलाई 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जाने से पहले देखे बुकिंग का हाल, यहाँ हैं स्पेशल ट्रेनों की पूरी List..... 

दिल्ली से UP, bihar वालों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

अगले महीने होली की वजह से पूर्वांचल यानी UP, बिहार की तरफ़ जाने वाली ज्यादातर नियमित ट्रेनों की बुकिंग अभी से ही फुल हो गई हैं।

दिल्ली से Up, Bihar वालों के लिए रेलवे ने चलाई 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जाने से पहले देखे बुकिंग का हाल, यहाँ हैं स्पेशल ट्रेनों की पूरी List..... 

 

ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली के स्टेशनों से जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वाराणसी, समेत कई रूट पर 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

Train Passengers 1618654338 दिल्ली से Up, Bihar वालों के लिए रेलवे ने चलाई 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जाने से पहले देखे बुकिंग का हाल, यहाँ हैं स्पेशल ट्रेनों की पूरी List..... 

16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या 03251/03252 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल

ट्रेन संख्या 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

Pti13 05 2020 000034B 1589438412170 1614254894195 दिल्ली से Up, Bihar वालों के लिए रेलवे ने चलाई 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जाने से पहले देखे बुकिंग का हाल, यहाँ हैं स्पेशल ट्रेनों की पूरी List..... 

(इनमें ज्यादातर ट्रेन 6 मार्च से चलनी शुरू हो जाएगी। रेलवे ने इसके लिए ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है।) 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.