WhatsApp की नई Privacy policy हो सकती है 15 से लागू
केंद्र सरकार और Facebook, WhatsApp से बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने WhatsApp की नई Privacy policy के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका पर जवाब मांगा हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 मई तक केंद्र, WhatsApp और Facebook को नोटिस जारी कर याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा है।
WhatsApp ने कहा की एंड टू एंड एनक्रिप्शन से व्यक्तियों की निजी बातचीत सुरक्षित रहती है। पहले 8 फरवरी से WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू होने वाली थी। WhatsApp ने विवाद के कारण 3 महीने के लिए WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को टाल दिया था। लेकिन अब इसी महीने के 15 मई 2021 को WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया जा रहा है। WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर notification दे रहा है की 15 मई 2021 से पहले users को प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करना होगा।
कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि 15 मई तक यदि कोई यूजर्स WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करते हैं तो ना वह कोई मैसेज भेज पाएंगे और ना ही प्राप्त कर पाएंगे। उनका व्हाट्सएप account बंद कर दिया जायेगा।