संदिग्ध को देखते ही FRS करेगा ‘रेड अलर्ट’
कोरोना वायरस और आतंकी खतरे से पूरी तरह महफूज रखने के लिए लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। खुफिया एजेंसियों ने ड्रोन हमले से लेकर आत्मघाती अटैक के खतरे को लेकर अलर्ट किया है।
सुरक्षा तैयारियों में लगे अफसर का कहना है,
पिछले साल 7 अगस्त से लाल किले को बाहरी लोगों के लिए सील किया गया था। लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए लाल किला को 21 जुलाई से 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया। उच्चस्तरीय तैयारियों के कारण सुरक्षा ऐजेंसियों के इनपुट पर एएसआई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह कदम उठाया।
2 महीने पहले से हो रही है तैयारी
15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए हमने लगभग 2 महीने पहले से ही लाल किले पर स्टाफ तैनात कर दिया है। बाजारों में और चांदनी चौक पर नियमित चेकिंग चल रही है। 15 अगस्त के दिन पिछली बार की तरह इस बार भी 50% लोगों को ही अनुमति होगी। लालकिले की निगेहबानी में 500 हाई रेजोल्यूशन कैमरे फिट किए गए हैं। इनमें सबसे खास है FRS ‘फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम’। ये इसलिए लगाया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध आए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को मिल जाए।