आत्महत्या के बहुत से केस आए दिन आपको सुनने को मिलते हैं। मगर ताजा मामला यूपी के आगरा जिले का है जहाँ महज 10 साल की एक बालिका ने आत्महत्या कर दी। आत्महत्या की वजह जानकर पुलिस से लेकर ग्रामीण भी हैरान हैं।

थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव प्रतापुरा में पाँच साल के छोटे भाई के साथ हुए झगड़े के बाद 10 साल की बालिका ने जंगले में लटक कर फाँसी लगा ली। पुलिस के अनुसार बालिका ने भाई से हुए झगड़े के बाद शाम पाँच बजे फंदा लगाकर आत्महत्या की। इस घटना से गांव वाले भी हैरान हैं।

Picsart 03 14 05.45.55 10 साल की बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

मासूम बालिका अपनी तीन बहनों और एक भाई के साथ रह रही थी। माँ की मृत्यु डेढ़ साल पहले हुई थी वहीं पिता घर छोड़कर जा चुका है। बालिका की 18 वर्षीय बहन है जो एक सिलाई की दुकान पर काम करती है। वही भाई-बहिनों की देखरेख कर रही है। बड़ी बहन जब काम पर थी उस वक्त यह घटना हुई है।

पुलिस के अनुसार बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मामले की जाँच चल रही है। बालिका के पिता का कोई अता-पता नहीं है।