ऑक्सीजन की कालाबाजारी
एक जगह जहाँ राजधानी के लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे है वही दूसरी और कई ऐसे लोग है जो दूसरों को मदद करने के बजाय अपनी कमाई में लगे हुए है , अब खबर ग़ाज़ियाबाद की है जहाँ २ लोगों को ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने पर पकड़ा गया है , सिलेंडर की कालाबाजरी करने वाले 2 बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 101 सिलेंडर बरामद किए गए।
#OxygenCrisis: ऑक्सिजन की मारामारी के बीच ऑक्सिजन सिलेंडर की कालाबाजरी करने वाले 2 बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 101 सिलेंडर बरामद किए गए। Reports @AnkitNBT pic.twitter.com/iQN8gXJJUc
— NBT Dilli (@NBTDilli) April 24, 2021
101 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर बरामद
गाजियाबाद अमित पाठक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 अभियुक्तों (आकिल सैफी और जावेद मलिक) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से छोटे और बड़े कुल मिलाकर 101 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर बरामद किए गए हैं। हलाकि ऐसे लोग जो की आवश्यक चीजों ऑक्सीजन सिलेंडर , दवाई की कालाबाजारी करते है सख्त का निर्देश लिया गया है।