सुबह 5 बजे दिल्ली एम्स की इमरजेंसी में अचानक लगी आग
आज सुबह 5 बजे एम्स की इमरजेंसी में अचानक ही आग लग गई ।वही आग लगने पर इमरजेंसी के बाहर बनी सड़क पर ही मरीजों का इलाज kiya गया । हलाकी एम्स प्रशासन का कहना है कि मामूली घटना थी, इसमे किसी की जान – माल का नुकसान नहीं हुआ था । आग इतनी भयावह नहीं थी ,पर आग लगने से किसी मरीज के इलाज में देरी न हो इसीलिए कुछ मरीजों का इलाज इमरजेंसी के बाहर बनी सड़क पर हुआ ।
#Delhi: सुबह 5 बजे एम्स की इमरजेंसी में अचानक लगी आग। आग लगने पर इमरजेंसी के बाहर बनी सड़क पर किया गया मरीजों का इलाज। एम्स प्रशासन का कहना है कि मामूली घटना थी। Reports @Simranjeet_ST pic.twitter.com/BX5p7FU0Ak
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 28, 2021
एम्स के बाद सुबह 8 बजे सफदरजंग अस्पताल में लगी आग
एम्स के बाद सुबह 8 बजे सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन के पास भी आग लग गई । पर तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इसमे किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा ,किसी की जान – माल का नुकसान नहीं हुआ था ।
#Delhi: एम्स के बाद सुबह 8 बजे सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन के पास लगी आग। तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कोई घायल नहीं।pic.twitter.com/NIltCLWbHv
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 28, 2021