बदरपुर बॅार्डर और सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने संयक्त कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह सेक्टर-37 में छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे काल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में काल सेंटर संचालक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

 

इनमें चार युवतियां भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से मुख्य आरोपी चेतन को दो दिन की रिमांड पर सौंपा है, जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

क्राइम ब्रांच डीएलएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर ब्रह्मप्रकाश को सेक्टर-37 अनंगपुर डेयरी की एक इमारत में फर्जी काल सेंटर चलाए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया। अधिकारियों से सर्च वारंट लेकर टीम गठित की गई। छापा डालने के बाद मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें काल सेंटर संचालक सेक्टर-8 निवासी चेतन व सुमित, नेहा, भूमि, प्रदीप, एकता, वर्षा और साजिदा शामिल हैं। इसके अलावा 12 फोन, एक लैपटॉप सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

Ladki Gandi Hain सुबह सुबह 4 लड़की और 3 लड़के सेंटर से गिरफ़्तार, सेक्टर-37 में चल रहा था इनका गंदा काम, 12 फ़ोन और लैप्टॉप सीज

पुलिस एपीआरओ सूबे सिंह का कहना है कि आरोपी चेतन के पास काल सेंटर चलाने का लाइसेंस नहीं है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लोगों को कॉल करके कपड़े, जूते या घरेलू सामान की डिलीवरी करने का झांसा देकर अपने खातों में रुपये ट्रांसफर कराने में संलिप्त है।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *