छात्रा पर लगा 5,000 रुपये का जुर्माना
विश्वविद्यालय ने पिछले साल 23 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था और केजरीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी ने यूट्यूब के चैट रूम का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया था।
छात्रा ने यूनिवर्सिटी के निर्धारित और अधिसूचित अनुशासन संहिता का किया उल्लंघन
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि छात्र का आचरण अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए निर्धारित और अधिसूचित अनुशासन संहिता का उल्लंघन थी। वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
छात्र ने फीस वृद्धि और आरक्षण नीति खामियों को लेकर ऑनलाइन विरोध
वहीं, वाम छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का कहना है कि छात्र ने फीस वृद्धि और आरक्षण नीति लागू करने में खामियों को लेकर ऑनलाइन विरोध दर्ज कराया था जिसको लेकर उस पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाया गया।