तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान प्रदर्शनकारियों के टेंट पर शरारती तत्वों द्वारा आगजनी की घटना सामने आई है।  इस घटना से टेंट में मौजूद  तमाम सामान जलकर खाक हो गए। वहीं 3 टेंट आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। हालाँकि आगजनी की इस घटना से किसी भी तरह के जान माल की खबर नहीं है।

Ezaafchvoairfd4 सिंघु बार्डर पर बैठे किसानों के टैंटों में फिर लगी आग, तीन टेंट जलकर खाक, शरारती तत्वों पर है शक

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शरारती तत्वों द्वारा फिर उनके टेंट में जानबूझ कर आग लगाई गई है। इससे पहले भी इसी तरह प्रदर्शनकारियों के टेंट में आग की घटना सामने आई थी। वहीं इन तीनों टेंटों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। जिससे आग पर काबू पा लिया गया।

Ezaagwvviaijgvr सिंघु बार्डर पर बैठे किसानों के टैंटों में फिर लगी आग, तीन टेंट जलकर खाक, शरारती तत्वों पर है शक

हालांकि इस घटना के बावजूद भी किसानों के तेवर बरकरार है। तीनों कृषि क़ानूनों के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मांडोठी टोल प्लाजा को बंद करवा दिया गया था। जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से खोल दिया गया। वहीं प्रदर्शनकारियों व सरकार के मध्य किसान बिल को लेकर समझौते की स्थिति बनती नहीं दिखाई दे रही है।