Screenshot 2020 08 11 At 3.24.48 Pm सावधान: ईंट पर गाड़ी अड़ा के चक्का खोल ले रहे हैं चोर. बलजीत सिंह की गाड़ी खाड़ी पर चक्का नहीं
सावधान: ईंट पर गाड़ी अड़ा के चक्का खोल ले रहे हैं चोर. बलजीत सिंह की गाड़ी खाड़ी पर चक्का नहीं 5

माडल ग्राम स्थित सरगोदा काॅलोनी में एक कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार से चोरों ने चारों टायर निकाल लिए। मालिक बलजीत सिंह को जब पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जुटाई, जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर