दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसे से आठवीं तक के छात्रों का अब तक प्रमाण परिणाम जारी हो चुका है और इसी के तहत अगली कक्षा में अपग्रेड किया जा रहा है।
लंबे समय से अनुपस्थित छात्रों को नहीं किया जाएगा प्रमोट
शिक्षा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश में स्कूल के प्रधानाचार्य को कहा गया है कि नर्सरी पहली और दूसरी कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में अपग्रेड किया जाए। वहीं जो छात्र लम्बे समय से अनुपस्थित हैं उन्हें अपग्रेड न करने को कहा गया है। इसके अलावा चौथी से लेकर आठवीं तक के सभी छात्रों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया उनके परिणाम के आधार पर की जाएगी।
वहीं निदेशालय ने कहा कि वे छात्र जो लम्बे समय से अनुपस्थित हैं उन छात्रों को अगली कक्षा में अपग्रेड करने के लिए अपने स्कूल में संपर्क करना होगा