मेट्रो स्टेशन पर गेट बंद किए जाने को लेकर लोगों का हंगामा
ग़जीयाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर गेट बंद किए जाने को लेकर लोगों ने किया हंगामा। वही मौके पर वहा पॉलिस पहुंच गई । वह मौजूद लोगों ने यह आरोप लगाया की , मेट्रो चल रही है लेकिन फिर भी उन्हे मेट्रो मे चढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है । काफ देर से लोग मेट्रो गेट के बाहर खड़े है पर उन्हे चढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है ।
#Ghaziabad: वैशाली मेट्रो स्टेशन पर गेट बंद किए जाने को लेकर मुसाफिरों का हंगामा। मौके पर पहुंची पुलिस। लोगों का आरोप, मेट्रो चल रही है लेकिन नहीं दी जा रही एंट्री। Reports @niteshsNBT pic.twitter.com/ewpmua4czU
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 30, 2021