पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामले सामने आया है।
जानकारी के अनुसार शंकर एक्सटेंशन में रहने वाले एक कारोबारी, जिनकी सिलाई की फैक्ट्री है, से धोखेबाजों ने 51 हजार रुपए की ठगी की है।
जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर को कारोबारी वीरेंद्र कुमार को बैंककर्मी बनकर एक महिला का फोन आया, जोकि उन्हें सस्ते में लोन दिलवाने की बात कर रही थी। महिला के झांसे में आकर कारोबारी ने 10 लाख के लोन की मांग की। इसके बाद महिला ने कारोबारी की सारी जानकारी व्हाट्सऐप के जरिए मंगवा ली। साथ ही लोन दिलवाने के लिए 51 हजार की फीस की मांग की। कारोबारी ने बताया कि उन्होंने 51 हजार रुपए की राशि महिला को फीस के तौर पर दे दी, लेकिन इसके बाद अब महिला का फोन बंद आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।