लाजपत नगर-4 में एक डॉगी की मौत पर हंगामा
दिल्ली के लाजपत नगर-4 में एक डॉगी की मौत पर खूब हंगामा हुआ । डॉग लवर्स का आरोप है कि एक रेजिडेंट ने डॉगी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मां की जांच शुरुण कर दी है , इससे पहले देर रात तक हंगामा हुआ ,विडिओ में एक रेज़िडन्ट पॉलिक पर चिल्लाते हुए नजर आरही है और पुलिस से जांच कारण की मांग कर रही है व के लोग उनकी समर्थन में बोल रहे है ।
#Delhi: लाजपत नगर-4 में एक डॉगी की मौत पर हंगामा। डॉग लवर्स का आरोप है कि एक रेजिडेंट ने डॉगी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर शुरू की जांच। pic.twitter.com/rL8jU16IZl
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 1, 2021