लाजपत नगर-4 में एक डॉगी की मौत पर हंगामा

दिल्ली के लाजपत नगर-4 में एक डॉगी की मौत पर खूब हंगामा हुआ । डॉग लवर्स का आरोप है कि एक रेजिडेंट ने डॉगी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मां की जांच शुरुण कर दी है , इससे पहले देर रात तक हंगामा हुआ ,विडिओ में एक रेज़िडन्ट पॉलिक पर चिल्लाते हुए नजर आरही है और पुलिस से जांच कारण की मांग कर रही है व के लोग उनकी समर्थन में बोल रहे है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *