रेलवे ने चलाई 10 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की राह होगी आसान
भारतीय रेलवे ने कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही दिल्ली समेत इन राज्यों में 10 स्पेशल ट्रेनें की सेवा बहाल करने का फैसला किया है। रेलवे ने यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे 10 स्पेशल ट्रेन चलाएगी। रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों के लिए आरक्षण की सुविधा भी शुरू कर दी है।
देखिये इन स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
ट्रेन संख्या 06317 कन्याकुमारी-कटरा साप्ताहिक स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी
ट्रेन संख्या 02687 मदुरई-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल 11 जुलाई से चलेगी
ट्रेन संख्या 06318 कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से चलेगी
ट्रेन संख्या 02688 चंडीगढ़-मदुरई द्विसाप्ताहिक स्पेशल 16 जुलाई से चलेगी
ट्रेन संख्या 05733 कटिहार-अमृतसर दैनिक स्पेशल 26 जुलाई से चलेगी
ट्रेन संख्या 05734 अमृतसर-कटिहार दैनिक स्पेशल 29 जुलाई से चलेगी
ट्रेन संख्या 05715 किशनगंज-अजमेर स्पेशल 23 जुलाई से सप्ताह में 3 दिन चलेगी
ट्रेन संख्या 5716 अजमेर- किशनगंज 26 जुलाई से सप्ताह में 3 दिन चलेगी
ट्रेन संख्या 03435 मालदा टाउन-आंनद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल 27 सितंबर से चलेगी
ट्रेन संख्या 03436 आंनद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक समर स्पेशल को 28 सितंबर से चलेगी