देश मे जहाँ महंगाई दिन दिन बढ़ते जा रही है वही ,पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में एक बार फिर से सोमवार को बढ़ोतरी हुई। इस बार 25 रुपये बढ़े हैं। 29 दिनों में सिलिंडर के दाम 125 रुपये बढ़ गए हैं। एक फरवरी को इसकी कीमत 707 रुपये थी जो अब 832 रुपये हो गई है।
एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में इजाफा होने से लोगों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है। खासकर रसोई गैस के दाम बढ़ने से महिलाएं नाराज हैं। महिलाओं का कहना है कि गैस के लगातार दाम बढ़ने से घर का बजट गड़बड़ा गया है। उनका कहना है पिछले महीने 710 रुपये में सिलिंडर मिलता था, आज उसकी कीमत 815 रुपये हो चुकी है। महंगाई से दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है।