धरती से टकरा सकता है सूरज से आया तूफान

धरती के लिए अगले दो दिन बेहद अहम हैं सूरज से आया तूफान धरती से टकरा सकता है। सूरज से उठा यह तूफान करीब 1.6 लाख प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है। सूरज से आए इस तूफान की आज या कल धरती से टकराने की आशंका है।

सूरज से आया यह तूफान एक तरह का सोलर स्टॉर्म हैं। रिपोर्ट के अनुसार सूरज के इस तूफान और धरती के टकराहट से खूबसूरत रोशनी निकलेगी। उत्तरी और दक्षिणी पोल पर रहने वाले लोग इस रोशनी को रात के वक्त देख सकेंगे।

Images 1 6 मोबाइल सिग्नल और Gps पर होगा असर, धरती से टकरा सकता है सूरज से आया तूफान

मोबाइल सिग्नल और GPS पर होगा असर

आज सबकुछ टेक्नोलॉजी पर आधारित है। अगर धरती पर यह सूरज से उठा यह तूफान आता है तो मोबाइल फोन, GPS, और सैटेलाइट TV के साथ ऐसे रेडियो फ्रीक्वेंसी से चलने वाले अन्य उपकरणों को प्रभावित कर सकता है।

Images 15 मोबाइल सिग्नल और Gps पर होगा असर, धरती से टकरा सकता है सूरज से आया तूफान

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.