25 लोग हुए गिरफ्तार
दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. आज तक के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में 21 FIR दर्ज की गई थीं. IPC की धारा-188 (सरकारी अधिकारी की ओर से जारी आदेश या नियम का उल्लंघन) और दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज तो जरूर हुए हैं वही दूसरी और सियासी बवाल भी शुरू हो गयी है।
राहुल गांधी ने दी चुनौती
इस बीच इसी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि, ‘मोदी जी आपने बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी, मुझे भी गिरफ्तार करो’.
Arrest me too.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ
आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा …..
वही आप नेता संजय सिंह ने भी ट्विटर पर एक विडिओ डालते हुए कहा कपड़े से ज्यादा बिक गया बाजार में कफ़न,
और हाक़िम कह रहा कि सब ठीक ठाक है। PM मोदी, अगर अपनी जिंदगी के लिए जरूरी Vaccine मांगना देशवासियों का गुनाह है, तो ये गुनाह हम 1000 बार करेंगे, डालिए कौन सी जेल में डालेंगे?
कपड़े से ज्यादा बिक गया बाजार में कफ़न,
— AAP (@AamAadmiParty) May 16, 2021
और हाक़िम कह रहा कि सब ठीक ठाक है।
PM मोदी, अगर अपनी जिंदगी के लिए जरूरी Vaccine मांगना देशवासियों का गुनाह है, तो ये गुनाह हम 1000 बार करेंगे, डालिए कौन सी जेल में डालेंगे?pic.twitter.com/6alCnuXrYQ