दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला

दिल्ली एनसीआर में अमूल ने आज से अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी की तरफ से सभी ब्रैंड्स पर 2 रुपये का इजाफा किया गया है। अमूल ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। अमूल ब्रैंड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले गुजरात के को-ऑपरेटिव के एमडी आर.एस. सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

प्रकार                       वजन     पुराने दाम (रुपये में)   नए दाम (रुपये में)

अमूल डायमंड 1 लीटर 59 61
अमूल भैंस का दूध 500 मिली 29 30
अमूल भैंस का दूध 1 लीटर 57 59
अमूल गोल्ड 500 मिली 28 29
अमूल गोल्ड 1 लीटर 55 57
अमूल गोल्ड 2 लीटर 108 112
अमूल गाय का दूध 500 मिली 24 25
अमूल गाय का दूध 1 लीटर 47 49
अमूल ताजा 500 मिली 23 24
अमूल ताजा 1 लीटर 45 47
अमूल ताजा 2 लीटर 88 92
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 500 मिली 20 21
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 1 लीटर 39 41

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *