तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध व उसको वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह 6 बजे से किसानों का दिल्ली-एनसीआर में भी भारत बंद जारी हो गया । इस बीच सभी तरह के सुरक्षा बरक़रार रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने फिलहाल चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दियाहै। ऐसा किसी संभावित बवाल के मद्देनजर किया गया है।

अगली सूचना तक दिल्ली मेट्रो के चारों स्टेशन फिलहाल बंद रहेंगे। वहीं कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है। पंजाब और हरियाणा में 31 स्थानों पर किसान प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। इसके चलते कालका शताब्ती व अमृतसर शताब्दी रद कर दी गई है, जबकि उत्तर रेलवे की 31 ट्रेनों की आवाजाही बाधित है।

इन मेट्रो स्टेशनों को किया गया बंद
टिकरी बॉर्डर (Tikri Border)
पंडित श्रीराम शर्मा (Pandit Shree Ram Sharma)
बहादुरगढ़ सिटी (Bahadurgarh City)
ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो (Brigadier Hoshiar Singh)

वही दिल्ली के प्रमुख बॉर्डर्स को भी सुरक्षा के कारन बंद कर दिया गया है। (शाहजहांपुर, गाजीपुर, टीकरी और सिंघु) पर चल रहा किसानों का आंदोलन शुक्रवार को 120वें दिन में प्रवेश कर गया। व्ही इन बॉर्डर्स को अगले निर्देश तक अभी बंद रखा जायेगा।

27 11 2020 Farmers Protest 21105554 20020741 1 भारत बंद के चलते दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद , जाने कौन से मेट्रो रहेंगे प्रभावित