कवरेज के दौरान हिंसा में गई दानिश सिद्दीकी की जान
भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कल हत्या कर दी गई थी . दानिश सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में एक झड़प के दौरान हुई है. पुलित्ज़र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी। कवरेज के दौरान हिंसा में गई दानिश सिद्दीकी की जान चली गई ।
ट्विटर पर लोगों की नाराजगी
इस मामले में कई लोग प्रधानमंत्री मोदी से अपनी नाराजगी व्यर्थ कर रहे है और अलग अलग मतलब निकालते दिखाई दे रहे है कुछ लोग इसे ,हाल ही में हुए जाने माने पत्रकार रोहित सर्दाना के निधन से भी जोर रहे है लोगों का कहना है की , प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित सर्दाना के निधन पर उनके परिवार को संवेदना देते हुए ट्वीट किया था पर जब एक पत्रकार की हत्या कर दी गई , तब प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली है ।
Not a single statement from prime minister @narendramodi ji yet on the killing of #DanishSiddique.
— Rais Shaikh (@rais_shk) July 16, 2021
Maybe inaugurating railway stations is far more important than our very own journalist getting killed on foreign soil.#Press #journalism pic.twitter.com/ba54wPLsGG
दानिश सिद्दीकी ने कई दिलचस्प काम
His work could not be silenced during his life time and it will continue to defy time and tyranny. #DanishSiddique pic.twitter.com/LXyaZpGrKk
— Nabiya Khan | نبیہ خان (@NabiyaKhan11) July 16, 2021
पुलित्ज़र अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी Reuters के साथ कार्यरत थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे.