Google Pay का नया update अमेरिका से भारत में अब भेज सकेंगे पैसे
देशभर में अपने करोड़ों यूजर्स को Google Pay ने सुविधा देते हुए एक नया update जारी किया है। अब अमेरिका से भी Google Pay के यूजर्स भारत और सिंगापुर में पैसे भेज सकते हैं। Google Pay ने इसलिए Western Union और Wise के साथ साझेदारी की है।280 देशों में भी जल्द ही Google Pay की यह सुविधा शुरू होगी।
Google Pay से मुफ्त में भेज सकते हैं 16 जून तक पैसे
अपनी इस नई update के बारे में Google ने यह जानकारी अपने ब्लॉग में दी थी। इस जानकारी में यह कहा गया की Western Union के जरिए Google Pay से मुफ्त में अमेरिका से भारत अनलिमिटेड पैसे भेजे जा सकते हैं। हालांकि, Google Pay की यह मुफ्त सेवा केवल 16 जून तक ही है।
Wise के जरिए 500 डॉलर तक का पहला ट्रांसफर मुफ्त
यदि आप Wise के जरिए Google Pay से पैसे भेजते हैं तो आपका 500 डॉलर तक का पहला ट्रांसफर मुफ्त होगा। Google Pay पर मुफ्त सेवा खत्म होने के बाद प्रति ट्रांजेक्शन पर कितने पैसे लगेंगे, इसके बारे में अभी Google ने नहीं बताया है।
इस बात पर दे ध्यान
अमेरिकी यूजर्स Google Pay के जरिए भारत और सिंगापुर के किसी बिजनेस अकाउंट में पैसे नहीं भेज सकते हैं।
Google Pay की यह सुविधा केवल परिवार और दोस्तों के लिए ही उपलब्ध है।
भारतीय यूजर्स Google Pay से अमेरिका पैसे नहीं भेज सकते हैं।
ऐसे करे Google Pay से Payment
Google Pay से पैसे भेजने के लिए आपको Western Union या Wise में से किसी एक को चुनना होगा।
Western Union या Wise में से एक को चुनने के बाद आपको अमाउंट डालना होगा और फिर आपका पैसा transfer हो जाएगा।
Payment भेजने से पहले भी Payment रिसीव करने के लिए आपको 2 विकल्प मिलेंगे UPI या कैश पिकअप
UPI या फिर कैश पिकअप में से आपको payment करने के लिए किसी एक को चुनना होगा।