दिल्ली पुलिस ने की कोवि-वैन की शुरुआत

दिल्ली पुलिस ने इस महामारी में लोगों की मदद के लिए कई ऐसे काम कर रहे है जिससे इससे जूझना थोड़ा आसान हो गया है , कभी ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा कर तो कभी , अंतिम दाह के लिए जब कोई आपने सम्मन न आया तोह दिल्ली पुलिस ने सामने से बढ़ाया और अब साउथ दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोवि-वैन की शुरुआत की है, यह वैन बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने, दवाई, जरूरी सामान पहुंचाने के लिए डेडिकेटेड रहेगी। जरूरत मंद इस नंबर संपर्क कर सकते हेल्पलाइन नंबर 011-26241076-77 है।