असिस्टेंट कमांडेंट नवल सिंह के नाम पर रह रहे थे आरोपी

दिल्ली में कुछ आरोपी नशे के कारोबार के लिए फ्लैट नंबर 402 में रह रहे थे, जो कि बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नवल सिंह के नाम पर है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी कार और फ्लैट से 351 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपियों ने चार कमरों वाले इस फ्लैट को महज 14 हजार रुपये प्रतिमाह के किराये पर लिया था। जांच में पता चला है कि फ्लैट मालिक ने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया था।

जानबूझ कर चुना आर्म्ड फोर्स का फ्लैट

आसपास और भी कई सोसायटी हैं, जहां फ्लैट किराए के लिए खाली हैं, लेकिन उन्होंने एनएसजी विहार को ही चुना। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि सभी फ्लैट सेना व आर्म्ड फोर्स के अधिकारियों के नाम पर हैं। कोई भी अधिकारी यहां नहीं रहता।

किसी से बातचीत नहीं करते थे

सोसाइटी की दूसरी मंजिल पर रहे एक युवक ने बताया कि 402 नंबर फ्लैट में रह रहे लोग किसी से बातचीत नहीं करते थे। सोसाइटी व आसपास के लोगों को घटना के बाद तक नहीं पता लगा था कि माजरा क्या है। टीवी में देखने का बाद सभी हैरान थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *