राजधानी दिल्ली में इन दिनों लगातर भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में मानसून की पहली बारिश लगातार जारी है। इसी बीच दिल्ली के द्वारका इलाके में सोमवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Whatsapp Image 2021 07 21 At 14.56.02 बारिश ने खोली दिल्ली में सरकारी लापरवाही की पोल, कार सड़क में समाई, बाहर निकालने को मंगानी पड़ी क्रेन

बता दे की दिल्ली के द्वारका सेक्टर 18 के पास अचानक सड़क धंस गई। जिसमें देखते ही देखते एक गाड़ी रोड के अंदर समा गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से सड़क अचानक धस गई। दिल्ली में बारिश से सड़क धंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।  जानकारी के मुताबिक सड़क में धंसी कार को क्रेन की मदद से खींचकर निकाला गया।

वहीं इस mamle में कोई घायल नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि गाड़ी एक पुलिसकर्मी की है। लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एडिशनल डीसीपी से इसकी जानकारी ली जा रही है, उसके बाद पता चल सकेगा कि हादसे के वक्त गाड़ी में कौन था और किसके नाम गाड़ी है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *