2 साल के बच्चे को मिली 1 करोड़ की कार
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहा एक व्यक्ति जिसका नाम टिमटी बताया जा रहा है वह अपनी गोद में अपने 2 साल के बेटे को लेकर शो रूम में ले जाते हुए दिख रहा है । वहां टॉय कार भी है जिसे उनका बेटा चलाता है। इसके साथ ही वो 1.3 करोड़ रुपए की कीमत की लेंबार्गनी कार से परदा भी हटाते हैं जिसे उनका बेटा कार मैन बैठा है और कार को देख खुश हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर लोग काफी अचंभित हो रहे हैं। भारत में इस उम्र के बच्चे को जहां टॉय साइकिल मिलती है या गुड़िया गुड्डे मिलते हैं वहीं इस बच्चे को एक लेंबार्गनी कार मिली है। हालांकि बच्चा अभी छोटा है तो वो इस कार की सवारी नहीं कर सकता। जब वो 18 साल का हो जाएगा और उसे ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा तब वो कार चला पाएगा। ऐसे में Timati वीडियो खूब वायरल हो रही है।