इन नंबर्स पर करे कॉल

दिल्ली से जुड़े फरीदाबाद में ऑक्सीजन क्राइसिस से लिए एक नई पहल की है फरीदाबाद प्रशासन ने ऑक्सिजन रिफिलिंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है। जिसमे किसी व्यक्ति को अगर ऑक्सीजन रिफिल करवाना है तो वह 9AM से 9PM तक 9518282248, 9560627291 और 18008911008 पर कर सते हैं कॉल। https://forms.gle/weYXvXuF7uVB87gw6 पर भी कर सकते हैं आवेदन।

Images 2021 04 23T100919.807 फरीदाबाद में अब आसानी से करवा सकते है ऑक्सीजन रिफिलिंग ,9Am से 9Pm तक इन नंबर पर कर सकते है कॉल

फरीदाबाद प्रशासन ने कहा

जिला प्रशासन फरीदाबाद और जेसी बोस विश्वविद्यालय, वायएमसीए, फरीदाबाद और YMCA MOB एसोसिएशन द्वारा समर्थित एक पहल की गयी है । इसकी वजह से फरीदाबाद जिले के अलग-अलग घर के मरीजों के लिए ऑक्सीजन के वितरण को सुव्यवस्थित करने का प्रयास है, जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। दस्तावेजों की जांच के बाद, रोगियों को उचित संयंत्र के लिए निर्देशित किया जाएगा जहां अपने सिलेंडर भर सकते हैं।यह सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के आधार पर रोगियों की सहायता के लिए एक स्वैच्छिक पहल है और हम उपलब्धता की गारंटी नहीं देते हैं। कृपया भरने के बाद धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें|

Download 50 फरीदाबाद में अब आसानी से करवा सकते है ऑक्सीजन रिफिलिंग ,9Am से 9Pm तक इन नंबर पर कर सकते है कॉल