देश में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश किया और इसके साथ ही भारत के बजट में अलग अलग घोषणाएं की गई. घोषणाओं के बाद पेट्रोलियम सेक्टर में कुछ ऐसी घोषणाएं की गई है जिसके वजह से आम लोगों के रोज-रोज के पॉकेट में बैलेंस का उठापटक होगा.

Petrol Pump 759 पूरे देश में पेट्रोल/डीज़ल में 2 रुपए और लगेगा Tax, सादा पेट्रोल डीज़ल लेना पड़ेगा महँगा, एथनॉल मिलावट वला ही चलेगा

नए बजट में कहा गया है कि देश अब इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल को बढ़ावा देगा और इसके लिए बिना एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की खरीदारी ₹2 प्रति लीटर उत्पाद शुल्क के साथ महंगा हो जाएगा. सरकार इसके पीछे इंधन में एथेनॉल की ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने का तर्क प्रस्तुत किया है.

 

Ethanol Petrol पूरे देश में पेट्रोल/डीज़ल में 2 रुपए और लगेगा Tax, सादा पेट्रोल डीज़ल लेना पड़ेगा महँगा, एथनॉल मिलावट वला ही चलेगा

 

नया रेट 1 अक्टूबर के बाद से लागू हो जाएगा. 1 अक्टूबर के बाद से देश में बिना इथेनॉल मिलाए हुए पेट्रोल को खरीदना आपके लिए ₹2 प्रति लीटर महंगा होगा हालांकि एथेनॉल मिलाने के उपरांत पेट्रोल की कीमतों में कमी आएगी या नहीं इसके ऊपर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर