डॉक्टरों को मिले भारत रत्न
दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरिवाल ने देश के डॉक्टरों को सामूहिक रूप से भारत रत्न देने की सिफारिश करते हुए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में यह भी सिफारिश की गई है कि दिल्ली के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दीं, को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना जाए।
“भारतीय डॉक्टर” को इस बार सामूहिक तौर पर भारत रत्न दिया जाए। दिल्ली विधानसभा में संबोधन | LIVE https://t.co/baeNedwYsH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 30, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा
‘दिल्ली सरकार ने तय किया है कि हम बस डॉक्टरो एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के नामों की ही पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिश करेंगे। हमें 15 सितंबर तक इन नामों की सिफारिश करनी है।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 27 जुलाई को ही इस बारे में घोषणा कर दी थी और उसे तो अबतक 2100 एंट्रीज मिल भी चुकी हैं।
डॉक्टरों के परिवारों को एक करोड़ रूपये देने का ऐलान किया
दिल्ली सरकार ने उन डॉक्टरों के परिवारों को एक करोड़ रूपये देने का ऐलान किया जिन्होंने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवाई, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘कई मामलों में हमने एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि दी। मैं उनके परिवारों को यह रकम देने व्यक्तिगत रूप से गया।’