कल दिल्ली में कई इलाकों में होगी पानी की कमी
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने आज राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में कल 27 जुलाई को पानी की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी है. दरअसल यमुना नदी में अमोनिया प्रदूषण और शैवाल (एल्गी) बढ़ने से पानी की सप्लाई पर असर पड़ रहा है.
Press Note !!@htTweets @timesofindia @NBTDilli @TheDailyPioneer @ANI @PTI_News @JagranNews @PunjabKesariCom @DDNewslive @ABPNews pic.twitter.com/yK6emAW9R4
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) July 26, 2021
दिल्ली जल बोर्ड ने एक प्रेस नोट में बताया
दिल्ली जल बोर्ड ने एक प्रेस नोट में बताया कि 27 जुलाई को 2: 00 P.M से शाम 6 बजे तक पानी की कमी होगी , राजधानी पार्क मेट्रो के पास पानी के लीक होने की वजह से इन जगहों पर पानी नहीं आ पाएगा । नांगलोई ,मुडाका , और इससे जुड़े कॉलोनी , हिरण कूदना , कमरुद्दीन नगर , निहाल विहार , रनहोला गाँव आदि ।
दिल्ली जल बोर्ड ने दिया हेल्प लाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड ने अलग अलग जगहों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है जिससे प्रति छेत्र के लोगों के लिए टंकेर की सुविधा के लिए , हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है ।