पहलवान सुशील कुमार और उसके राइट हैंड अजय गिरफ्तार
हत्या के केस में आरोपी पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सुशील कुमार के एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपीओलंपियन सुशील कुमार और उसके राइट हैंड अजय को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने सुशील और उसके साथी अजय को पंजाब से कुछ देर पहले ही पकड़ा है। अब इन्हें दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है ताकि इनसे पूछताछ की जा सके। पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
पहलवान सुशील कुमार को स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया है: स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर pic.twitter.com/2PazagMRqE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2021