6 पेट्रोल पंपों से डीजल की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू
बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने दिल्ली के अपने 6 पेट्रोल पंपों से डीजल की डोर स्टेप डिलिवरी शुरू की है। इसमें 20-20 लीटर के कैन से घर, मॉल्स, हाउसिंग सोसायटी, हॉस्पिटल, बैंक, कंस्ट्रक्शन साइट्स और मोबाइल टावर समेत अन्य जगहों पर डीजल की डिलिवरी करा सकते हैं।
न्यूनतम दरों पर डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी
आने वाले समय में दिल्ली के 25 फीसदी पंपों से डिलिवरी शुरू की जाए। इसके लिए कंपनी ने हमसफर इंडिया से हाथ मिलाया है। इसके माध्यम से न्यूनतम दरों पर डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी।
20-20 लीटर के जैरी कैन होंगे डिलीवेर
हमसफर इंडिया के डायरेक्टर निशित गोयल ने बताया कि यह 20-20 लीटर के जैरी कैन होंगे, जो संबंधित विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त हैं