बरौल इलाके में लगी भीषण आग
नोएडा में स्थित बरौल इलाके की झुग्गियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि घटनास्थल पर दमकल की गाडि़यां को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है। वहीं घटनास्थल पर दमकल की बहुत सी गाडियों द्वारा इस भीषण आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रही है।
दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद
उत्तरप्रदेश के बरोल इलाके में लगी इस भीषण आग के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। वहीं अभी किसी जानमाल के नुक्सान की खबर भी नहीं है। झुग्गियों में आग लगने का यह सिलसिला कई दिन से जारी है नोएडा दिल्ली समेत कई झुग्गियों में इससे पहले भी बीते महीने आग की घटनाएं सामने आई है। इस अंदेशा होता है कहीं ये सारी घटनायें जुड़ी हुई तो नहीं है।
नोएडा के बरौला गांव में झुग्गियों में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। Reports @DineshMishraNBT pic.twitter.com/q56cnleFSB
— NBT Dilli (@NBTDilli) May 4, 2021
एक तरफ जहां कोरोना के कारण लोगों की ज़िंदगी भय में कट रही है। वहीं इस तरह कि घटनाएं चिंताजनक है।