नोएडा में गेट 1 पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग के लिए नई लिफ्ट चालू
दिल्ली मेट्रो ने कई बार एसे कई आवस्यक कदम उठाए है जहा वह यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाये प्रदान कर सके , अब नोएडा सेक्टर -16 में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने , गेट 1 पर कल एक नई लिफ्ट चालू कर दी गई है। यह लिफ्ट वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए चालू की गई है।
To facilitate commuters at Noida Sector-16, a new lift has been made operational yesterday at Gate 1. This lift has been commissioned for the ease of senior citizens and divyang passengers. pic.twitter.com/4Tg0RZVPDX
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 2, 2021