नोएडा में 7 हजार लोगों पर 25 करोड़ बिजली का बिल है बकाया
नोएडा में बिजली विभाग ने बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। 7 हजार उपभोक्ताओं पर ही 25 करोड़ का बिजली का बिल बकाया है, जिसकी रिकवरी के लिए बिजली विभाग की तरफ से आरसी जारी कर कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन बकाएदारों पर 10 हजार से अधिक का बिल पेंडिंग है, उन्ही के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बिल की वसूली के लिए अलग से टीम बनाई गई
उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली के लिए अलग से टीम बनाई गई हैं। साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट का भी सहयोग लिया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द बिल की रिकवरी की जा सके। दादरी विद्युत सब स्टेशन के 7 हजार उपभोक्ताओं से रिकवरी की जानी है। इन बकायेदारों पर प्रत्येक पर 10 हजार से ज्यादा का बिल बकाया हैं।
उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है आरसी
शहरी और देहात एरिया में 50 हजार से ज्यादा का बिल का बकाया है। उन उपभोक्ताओं को आरसी भेजी जा रही है। साथ ही बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। बकाएदारों से रिकवरी के लिए यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।