नोएडा जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए भीड़
नोएडा जिला अस्पताल में प्रतिदिन काफी लोग वैक्सीन लगवाने पहुच रहे है , और वैक्सीनेशन के लिए भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जमा होती है रोज की तरह आज भी वैक्सीन लगवाने कई लोग पहुंचे पर लोगों इसमे को काफी परेशानी हो रही है क्यूंकी लोगों को हर दिन यहाँ पहुंचना पड़ रहा है । पर वैक्सीन न लगने पर गेट के बाहर लोग हंगामा करते नजर या रहे है ।
#Noida: नोएडा जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए भारी भीड़। वैक्सीन न लगने पर गेट के बाहर हंगामा करते लोग। pic.twitter.com/k6xsH1gI3c
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 29, 2021