ई-बाइक का लाभ लेने के लिए अभी करना होगा लंबा इंतेज़ार
नोएडा में योजना के तहत 62 डार्किंग स्टेशन पर 620 ई-बाइक का संचालन किया जाना है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना सफल मानी जा चुकी है, लेकिन संचालन के लिए अब कंपनी नहीं आ रही है। प्राधिकरण ने एक बार फिर कंपनी के चयन के लिए निविदा आमंत्रित करने जा रही है।
छह बार टेंडर जारी करने के बावजूद कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई
सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने और प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना ई-बाइक परवान चढ़ पा रही है। छह बार टेंडर जारी करने के बावजूद कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई है, इसलिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश के बावजूद एक जुलाई (आज) से ई-बाइक्स संचालन शुरू नहीं हो सका।
ई -बाइक की खासियत
ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बिना बैटरी के इसका वजन 60 किलो से अधिक नहीं होगा। ई-बाइक के फ्रंट और बैक साइड में रिफ्लेक्टर लगे होंगे और यूनीसेक्शुअल होंगी। इसकी सीट को ऊंचा या नीचा किया जा सकेगा। इसके साथ ही इसमें अच्छी गुणवत्ता के टायर, ब्रेक, साइड हुक, मड गार्ड, चेन लाक, स्टैंड और लाइटिंग सिस्टम के साथ बास्केट भी लगा होगा।