दिल्ली में जहा एक तरफ कोविद के केस बढ़ते जा रहे है वही दूसरी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग कोविद प्रोटोकॉल्स को अनदेखा करते हुए नज़र आये यही नहीं वहा मौजूद किसी भी सुरक्षा कर्मी को किसी भी व्यक्ति को प्रोटोकॉल्स का पलायन करने की अनुमति देते हुए नहीं देखा गया है।
जहाँ हर राज्य में मेट्रो स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन हिंदी व् अंग्रेजी में मास्क पहनने और सामाजिक दुरी का पालन करने के बारे में साफ़ अक्षरों में लिखा जा रहा है , यहा तक की बकायदा अनाउंसमेंट भी किये जा रहे है पर देश में कई लोग बेपरवाह घूम रहे है।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ऐसे लोग दिखाई दिए जो दुरी तो दूर की बात है चरे पर मास्क भी नहीं लगाया हुआ है और घूमते हुए दिखाय दे रहे है । इसके अतिरिक्त, किसी भी सुरक्षाकर्मी को लोगों से यह कहते हुए भी नहीं देखा गया कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें। यह हाल देश की राजधानी दिल्ली का है जहाँ कोविद के कुल 5,100 ताज़ा संक्रमणों के मलमल आये है। इन सब के कारण, सक्रिय मामले 24 घंटे के समय में और बढ़ गए है।