देहरादून ISBT से दिल्ली के लिए आज से हर 30 मिनट पर मिलेगा बस
देहरादून ISBT से दिल्ली जाने वालों को आज से हर 30 मिनट पर रोडवेज की बस मिलेगी। इस सुविधा से यात्रियों का सफ़र होगा आसान हो जायेगा। हालांकि, परिवहन निगम ने केवल अपनी बसों का संचालन शुरू किया हैं, अनुबंधित बसों का संचालन अभी शुरू नहीं होगा।
दिल्ली के लिए वाया करनाल रोडवेज की बसें संचालित हो रही है
यूपी में प्रवेश की अनुमति ना होने की वजह से देहरादून से दिल्ली के लिए वाया करनाल रोडवेज की बसें संचालित की गई हैं। यात्रियों को इस वजह से 40 रुपये किराया भी देना पड़ रहा था।
अब हर 30 मिनट पर मिलेगा दिल्ली के लिए बस
यूपी के विभिन्न शहरों से होते हुए बसें चलेंगी। परिवहन निगम के अनुसार देहरादून ISBT से दिल्ली के लिए अब हर 30 मिनट पर बस मिलेगी। पहली बस सुबह 5:30 बजे चली, जबकि अंतिम बस रात को 10:30 बजे जाएगी।
बस का समय
पहली बस- सुबह 5:30 बजे
अंतिम बस- रात 10:30 बजे