भीषण गर्मी से सब्जियों के दाम में दोगुना बढ़ोतरी
पूरे दिल्ली NCR में जहां मोनसों आने का नाम नहीं ले रहा वही दूसरी तरफ , गर्मी के कारण सब्जी और फल के दाम में एकदम से उछाल देखा जा रहा है असे में आम आदमी पेट्रोल और डीजल के दाम से वेसे ही परेशान था अब सब्जी के दामों में बढ़ोतरी के कारण काफी परेशान हो चुका है । उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम दोगुना बढ़ जाने से आम आदमी पर बोझ बढ़ गया है। एक व्यक्ति ने बताया, ”टमाटर 10 रुपये किलो था आज 40 रुपये किलो बिक रहा है। कद्दू 40 रुपये किलो, प्याज 35-40 रुपये किलो मिल रहा है। हर चीज महंगी हो गई है।”
उत्तर प्रदेश: कानपुर में सब्जियों के दाम दोगुना बढ़ जाने से आम आदमी पर बोझ बढ़ गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, ''टमाटर 10 रुपये किलो था आज 40 रुपये किलो बिक रहा है। कद्दू 40 रुपये किलो, प्याज 35-40 रुपये किलो मिल रहा है। हर चीज महंगी हो गई है।'' pic.twitter.com/JmSkIhdzco
बारिश न होने से खेतों में सब्जी की फसल
वही एक एक सब्जी विक्रेताने बताया की सब्जियों के दाम त थक बढ़ते ही रहेंगे जब तक मॉनसून नहीं आ जाता , बारिश न होने से खेतों में सब्जी की फसल खराब हो गई है। इसकी वजह से सब्जी के दाम बढ़ गए हैं ।