प्रशासन ने तय किए खाद्य पदार्थों के दाम
कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में लगे लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने कालाबाजारी को रोकने के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों के रेट निर्धारित किए हैं।
ग्राहक इन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
दिल्ली में यदि कोई दुकानदार ग्राहक से अधिक दाम वसूलता है तो वह इस नंबर पर 7988362882 call कर सकते हैं। यह मोबाइल नंबर भारत भूषण सहायक खाद्य और पूर्ति अधिकारी का हैं।
यदि कोई दुकानदार वजन कम करके खाद्य पदार्थों को बेच रहा हैं तो ग्राहक इसकी शिकायत 9812270124 मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं। यह नंबर निरीक्षक राजवीर विधिक माप विज्ञान का हैं।
यह हैं खाद्य पदार्थों के निर्धारित रेट
खाद्य पदार्थों के दाम थोक में क्विंटल और खुदरा में लीटर और किलोग्राम में तय किए गए हैं।
खाद्य पदार्थ थोक(क्विंटल ) खुदरा (लीटर/kg)
चावल परमल 2900 रुपये 34 रुपये
गेहूं पीबीडब्ल्यू 1850 रुपये 20 रुपये
गेहूं खुला आटा 2200 रुपये 24 रुपये
चने की दाल 7200 रुपये 80 रुपये
मूंग साबुत 10700 रुपये 110 रुपये
उड़द की दाल 9600 रुपये 110 रुपये
अरहर की दाल 10000 रुपये 115 रुपये
मसूर साबुत 8200 रुपये 85 रुपये
चीनी 3750 रुपये 40 रुपये
मूंगफली तेल 2750 रुपये 185 रुपये
सोयाबीन तेल 2300 रुपये 160 रुपये
सरसों तेल 2280 रुपये 166 रुपये
सूरजमुखी तेल 2700 रुपये 185 रुपये
वनस्पति घी गगन 2000 रुपये 135 रुपये
पाम आयल 2000 रुपये 135 रुपये
चाय पत्ती 2000 रुपये 250 रुपये
नमक टाटा 1800 रुपये 20 रुपये
गुड देसी 3300 रुपये 40 रुपये
दूध वीटा 5600 रुपये 57 रुपये
सब्जियों के दाम
आलू लोकल 800 रुपये 15 रुपये
टमाटर देसी 800 रुपये 15 रुपये
प्याज लोकल 1600 रुपये 20 रुपये