दिल्ली-NCR में आज सुबह हुई झमाझम बारिश
दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में आज सुबह झमाझम बारिश हुई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार रात से ही तेज़ बारिश होने की संभावना जताई थी।
दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने मंगलवार को ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली के इन इलाकों में अगले 2 घंटों का अलर्ट हुआ जारी
अगले 2 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर (हरियाणा) और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
पूरी दिल्ली
गुरुग्राम
मानेसर
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है।