दिल्ली में आज बूंदाबांदी की हैं संभावना,
दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 22 जनवरी की रात से 24 जनवरी तक बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि 24 जनवरी को बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना जताई गई है। 25 और 26 जनवरी को भी बूंदाबांदी की संभावना है।
अगले 5 दिनों के लिए शीतलहर से मिलेगी राहत, जारी रहेगा बारिश का दौर
दिल्ली-NCR में मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के लिए शीतलहर से राहत मिलेगी और जारी रहेगा मध्यम से भारी बारिश का दौर और साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात होने की संभावना है जिस कारण न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
21 जनवरी रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन
मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी दिल्ली-NCR में 2 साल बाद इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा ।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना जताई है।