दिल्ली HC ने SSR की जीवनी पर फिल्म की रोक से किया इनकार
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया – जो कथित तौर पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित है – ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमा हॉल पर।
पिता ने फिल्म की रोक पर की थी अपील
राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने एक अपील में कहा कि फिल्म को एक “अस्पष्ट” वेबसाइट पर रिलीज़ किया गया है और किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमा हॉल में इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की गई है।
जस्टिस ने कहा कॉपीराइट उल्लंघन का कोई आरोप नहीं
न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की खंडपीठ की अवकाश पीठ ने सिंह द्वारा दायर अपील में प्रतिवादियों को 14 जुलाई के लिए नोटिस जारी करते हुए कहा कि कॉपीराइट उल्लंघन का कोई आरोप नहीं है और प्रथम दृष्टया यह दिखाने के लिए कुछ भी नहीं होगा। उनके जीवन के बारे में फिल्मों के निर्माण से राजपूत की प्रतिष्ठा पर “कोई हानिकारक प्रभाव”।