दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार को हमला कर दिया। इन असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा इन लोगों ने उनके आवास के बाहर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर ये जानकारी साझा की। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट किया।

उधर इस मामले में डीसीपी उत्तरी जिला सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाया, सीसीटीवी पर भी हमला किया, सीएम आवास के बाहर पेंट (रंग) भी फेंका। इस मामले में हमने 50 लोगों को हिरासत में लिया है। भीड़ को तितर बितर कर दिया है। फिलहाल शांति है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

Screenshot 2022 03 30 At 2.18.27 Pm दिल्ली Cm केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर से लेकर कैमेरा तक सब किया तहस नहस

आप नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।

 

 

आप नेता आतिशी ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब जब बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ कर रहे थे उस समय दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी। उन्होंने लिखा है कि ये तो चौंका देने वाली घटना है। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि क्या इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री अमित शाह के आफिस से समर्थन मिला हुआ है। वो किसी राज्य के सीएम के घर पर इस तरह से हमला कर तोड़फोड़ कर सकते हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *