अब 6 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा लखनऊ से दिल्ली का सफर
अब रेलवे यात्री सिर्फ 6 घंटे 45 मिनट में लखनऊ से दिल्ली का सफर पूरा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से लखनऊ वाया मुरादाबाद-बरेली सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी शुरू कर दी हैं।
130 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
लखनऊ-बरेली-नई दिल्ली रेल सेक्शन पर सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। अब लखनऊ से दिल्ली 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेने दौड़ी, जिससे रेलवे यात्री सिर्फ 6 घंटे 45 मिनट में यह सफर पूरा कर सकेंगे।
इस रुट पर ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। जिसके बाद बरेली से लखनऊ और बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के समय में काफी बचत होगी। उत्तर रेलवे ने अपने कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए आसिलेशन मानिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) से ट्रैक रिकार्डिंग शुरू कर दी है।